धौलपुर। जिले के बसई डांग गांव में विद्युत तार में हुई स्पार्किंग से एक किसान की खेत में रखी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। फसल में आग लगने की सूचना मिलते ही बसई डांग थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने ग्रामीणों के पंप सेट चलवाकर आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार ने बताया कि ग्रामीण उदयवीर (32) पुत्र रामविलास के खेत में गेहूं की फसल काट कर रखी हुई। सोमवार सुबह फसल में विद्युत तार में हुई स्पार्किंग से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों के पंप सेट चालू करवा दिए। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि आग की चपेट में आने से किसान उदयवीर की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जबकि समय रहते आग पर काबू पा लेने से बड़ी मात्रा में बची हुई फसल को सुरक्षित बचा लिया गया। फसल में आग लगने के बाद किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की हैं। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई हैं।