सिरोही। जिले में राजस्थान दिवस के मौके पर रविवार शाम को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। के एम स्कूल के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और नगर परिषद सिरोही के संयुक्त देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद कलाकारों ने राजस्थानी लोक संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, चरी नृत्य, घूमर नृत्य, घुटना चकरी नृत्य, वालर नृत्य और भवाई नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
समारोह में कलेक्टर अल्पा चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी और सीबीईओ आनंदराज आर्य भी उपस्थित थे। इसके अलावा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय माथुर और पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक भैरूसिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश पुरोहित ने किया।