जोधपुर। जिले के पांचवी रोड चौराहा न्यू कोहिनूर के पास एक ऑयल शॉप में अचानक आग लग गई। देखते-ही देखते आग विकराल होने लगी इसकी सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर आग लगने की वजह से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
निगम दक्षिण के CFO जलज घसिया ने बताया आज दोपहर न्यू कोहिनूर के पास चारू इंटरप्राइजेज नाम की शॉप में आग लग गई। दुकान में ऑयल कंपनियों के अलग अलग ब्रांड का सामान भी रखा हुआ था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। जिस दुकान में आग लगी उसके पीछे ही गोदाम भी बना रखा था। ऑयल होने की वजह से आग विकराल होने लगी। इसके चलते आस पास के दुकानदार घबराकर बाहर निकल आए, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।