सीकर। जिले में बालाजी मंदिर से चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर मंदिर के ताले तोड़कर अंदर घुसा और चांदी के छत्र चोरी कर ले गया। वारदात मंदिर में लगी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र की है। स्थानीय निवासी नंदू सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर-51 राधाकिशनपुरा में स्थित बुढ़ा बालाजी मंदिर में सोमवार सुबह 4 एक चोर ताले तोड़कर मंदिर में घुसा। इसके बाद चोर ने राम दरबार में लगे चार चांदी के बड़े छत्र चुरा लिए और भाग गया। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसमें एक चोर मंदिर में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है।
चोर चप्पल सहित ही मंदिर में घुसा था। जिसे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं सीकर के मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मंदिरों में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस सो रही है।