बाड़मेर। जिले की सेड़वा पुलिस ने रेप के आरोपी को 22 दिनों में गिरफ्तार किया है। आरोपी बाखासर थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फरार चलने के कारण थाने की क्राइम सूची में शामिल किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सेड़वा थाने में 7 मार्च 2025 को पीड़िता की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें आरोपी वैरसीराम पुत्र होतुराम निवासी नवातला बाखासर पर रेप करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़िता का मेडिकल करवाकर उसके बयान दर्ज किए गए। आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया।
सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया- आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर दबिशें दी गई। इस दौरान सूचना मिलने पर आरोपी वैरसीराम पुत्र होतुराम निवासी नवातला, बाखासर के ठिकाने पर दबिश देकर डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद से गिरफ्तार किया गया। फरार चलने के कारण थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल किया गया। कार्रवाई में एएसआई बिजराजसिंह, कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह, गंगाराम, खेमाराम, महिला कॉन्स्टेबल धाईराम शामिल रहे।