बाड़मेर। बालोतरा जिले की डीएसटी पुलिस, पचपदरा, बायतु और बालोतरा थाने की पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक डंपर व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। तीन ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल बजरी माफिया को लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसटी टीम की सूचना पर पचपदरा एसआई सुराराम मय पुलिस टीम ने अवैध से भर नंबर जब्त किया। वहीं डपर ड्राइवर मेघाराम पुत्र चुन्नीलाल निवासी मगजी की ढाणी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई। वहीं खनिज विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
इसी तरह डीएसटी टीम की सूचना पर बायतु थाने के एसआई दुर्गाराम मय पुलिस टीम ने एक महिद्रा ट्रैक्टर बिना नंबरी मय ट्रॉली अवैध बजरी से भरा हुआ जब्त किया। ड्राइवर हिनेश पुत्र बाबु खान निवासी गिरली कितपाल सिणधरी को गिरफ्तार कर माइनिंग विभाग को सूचना दी गई। इधर बालोतरा थाने के एसआई बाबुलाल मय पुलिस जाब्ते ने अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। बिना खनन लीगल परमिट, रवन्ना करते पाए जाने पर बीएनएस और एमएमडीआर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया गया। ड्राइवर भीमाराम पुत्र वस्ताराम निवासी हाउसिंग बोर्ड जसोल को गिरफ्तार किया गया।