भरतपुर। डीग जिले की दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 20 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जुरहरा थाना पुलिस ने 15 साइबर ठग पकड़े हैं। वहीं पहाड़ी थाना पुलिस ने 5 साइबर ठग पकड़े हैं। जिसमें से 3 नाबालिग हैं। आरोपियों से मोबाइल, फर्जी सिम, गाड़ी, ट्रैक्टर, बाइक जब्त की गई हैं। जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि साइबर पोर्टल 1930 पर दर्ज शिकायतों के मोबाइल की लोकेशन कल सौनोखर से गावड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते पर मिली। जिसके बाद जुरहरा पुलिस की टीम, रेंज स्पेशल टीम, जिला स्पेशल मौके पर पहुंची। वहां फसलों में छुपकर कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे थे। पुलिस की टीमों ने घेराबंदी कर मौके से 15 साइबर ठगों को पकड़ा। आरोपियों की तलाशी ली तो, उनके पास 20 मोबाइल, 31 फर्जी सिम, 2 फर्जी ATM कार्ड जब्त की गई। साथ ही मौके पर खड़ी साइबर ठगों की 2 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 1 थार गाड़ी को भी जब्त किया गया है।
पहाड़ी थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि पहाड़ी कस्बे से खंडेवला की तरफ जाने वाले रास्ते पर गोल पहाड़ी की तलहटी में मोबाइल फोन से कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से 5 साइबर ठगों को पकड़ा। उसमें से 3 युवक नाबालिग मिले। तलाशी लेने पर आरोपियों से 5 मोबाइल मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पुराने आई फोन सस्ते दामों में बेचने और पुराने सिक्के बेचने के नाम पर ठगी करते हैं। मोबाइलों को चेक किया तो, उसमें 15 से 20 लाख रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन मिला।