चूरू। जिले के रतनगढ़ तहसील स्थित पाबूसर गांव में पेयजल समस्या का जल्द समाधान होगा। राज्य सरकार ने गांव में दो नए ट्यूबवेल स्वीकृत किए हैं। एक ट्यूबवेल रुपलीसर मार्ग पर और दूसरा आदर्शनगर में लगाया जाएगा। इस स्वीकृति के लिए पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने विशेष प्रयास किए। ग्रामीणों ने उनके आवास पर जाकर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। रिणवा ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक का अधिकार है। वे बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करते रहेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मौजूदा पाइपलाइन बहुत पुरानी है। कई जगहों से टूटी होने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने नई पाइपलाइन बिछाने की भी मांग की है, जिससे पेयजल आपूर्ति में कोई समस्या न हो। कार्यक्रम में सुरेंद्र जांगिड़, गजानंद प्रजापत, सुरेश कुमार, भजनलाल मेघवाल समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।