अजमेर। जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में हुए विवाद के बाद टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई। मामले में टैक्सी ड्राइवर की पत्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि तीन दिन पूर्व क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के चौरसियावास रोड ईदगाह निवासी साजन काठात की पड़ोसियों से वाहन साइड हटाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बड़ा की झगड़ा हो गया। एक पक्ष के लोगों ने साजन के सिर पर डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी।
मामले में मृतक की पत्नी ने नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज का टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें से मुख्य आरोपी से वारदात में उपयोग में लिया गया डंडा बरामद कर लिया है। वाहन पार्किंग को लेकर विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में आरोपियों से अनुसंधान जारी है।