हनुमानगढ़। जिला पुलिस के बेड़े में मंगलवार को 9 नए चौपहिया वाहन शामिल हो गए। इनमें 8 बोलेरो और एक कैंपर गाड़ी है। पुलिस उप महानिरीक्षक-सह-पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने एसपी कार्यालय से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीआईजी अरशद अली ने बताया कि पिछले तीन महीनों में राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ जिले को कुल 34 गाड़ियां दी हैं। इनमें से 20 चौपहिया वाहन हैं। उन्होंने कहा कि पहले कई थानों में पुरानी गाड़ियों के कारण घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंच पाते थे।
नई गाड़ियों के आने से अब जिले के हर थाने और चौकी में चौपहिया वाहन उपलब्ध हो गए हैं। सिटी थानों में तीन-तीन गाड़ियां दी गई हैं। महिला पुलिस थाने में भी तीन गाड़ियां हैं, जिससे महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। डीआईजी ने वाहन चालकों को मिठाई भी खिलाई। नए वाहनों के आने से पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम हुआ है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा।