जैसलमेर। पुलिस थाना सम द्वारा चोखी ढाणी रिसोर्ट में चोरी की घटना का खुलासा कर रिसोर्ट स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दौसा निवासी मोनू बैरवा (21) के पास से चुराया गया करीब डेढ़ लाख का म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि पकड़ा गया मोनू बैरवा चोखी ढाणी रिसोर्ट पर ही इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर माल बरामद किया व कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मोनू बैरवा को जेल भेज दिया।
दरअसल, 28 मार्च को सम गांव स्थित चोखी ढाणी के मैनेजर परविंद सिंह चौहान ने पुलिस थाना सम में रिसोर्ट के म्यूजिक सिस्टम के चोरी होने की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि रिसोर्ट के रूम नम्बर 111 में DJ सिस्टम को रखा जाता है जिसकी चाबी मोनू बैरवा के पास रहती है। कमरे को एक दिन जब चैक किया गया तो उसमें DJ के म्यूजिक सिस्टम में से 2 एम्पलीफायर मशीन व 1 मिक्सर गायब हो रखा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।
रिसोर्ट में चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार सम थाना प्रभारी सुरजा राम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने मोबाइल टावर, लोकेशन व तकनीकी मदद से मोनू बैरवा पुत्र प्रभु दयाल बैरवा, निवासी बांदीकुई जिला दौसा को गिरफ्तार किया। मोनू के कब्जे से रिसोर्ट से चुराए गए 2 एम्पलीफायर व 1 मिक्सर मशीन को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए है। मोनू को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मोनू को पकड़ने में सम थाना प्रभारी सुरजा राम समेत ASI ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल सोहनलाल, विजय वर्मा व प्रवीण कुमार का सहयोग रहा।