डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार, मामला 24 मई 2023 का है। 13 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने दर्ज कराई थी। पीड़िता के पिता ने बताया कि वे परिवार के साथ गांव में एक शादी समारोह में गए थे। शाम को घर लौटने पर बेटी नहीं मिली।
रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर पता चला कि एक युवक उसका अपहरण कर ले गया था। बाद में पीड़िता को आरोपी के गांव से वापस लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में कई बार गुजरात का दौरा किया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अंततः पुलिस ने आरोपी को नेशनल हाईवे 48 पर खेरवाड़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।