झुंझुनूं। जिले के पपुरना गांव के लोगों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि काला भुजा बांध की खदानों में विस्फोट कर अवैध खनन किया जा रहा है। धमाके से घर-दुकान मंदिर कांप जाते हैं। अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। गांव के लोगों ने श्मशान भूमि और जोहड़ पर हुए अवैध कब्जे हटाने, खनन रोकने और माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया- विस्फोट के कारण खेतों में पत्थर गिरते हैं। फसलों को नुकसान होता है। सेहत पर बुरा असर हो रहा है। श्मशान भूमि और जोहड़ पर धर्मकांटा लगाकर रास्ता बना दिया है। सार्वजनिक स्थानों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
खदानों के पास बालाजी मंदिर, काला भुजा बांध, देवनारायण मंदिर और भैरुजी मंदिर हैं। खदानों से 200 मीटर दूर एक प्राथमिक स्कूल भी है। गांव वालों ने प्रशासन पर खनन माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए खनन अधिकारियों की भूमिका की जांच करने की मांग की। ग्रामीण बोले- 17 मार्च को तहसीलदार और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया था। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो खनन स्थल पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान जान-माल का नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।