जयपुर। जिले में शौक-मौज के लिए बने एक लुटेरे को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। कॉलेज-स्कूल के पास आरोपी मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता। स्कूटी पर आकर राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी व लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- मोबाइल स्नेचिंग में आरोपी पुनीत कुमार सोनी (36) निवासी अम्बाबाड़ी विद्याधर नगर को अरेस्ट किया है। पिछले दिनों कॉलेज व स्कूलों के पास मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों होने पर पुलिस टीम बनाई गई। एसएचओ राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार व कॉन्स्टेबल महिपाल की टीम ने कॉलेज-स्कूलों के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला।
करीब 500 सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर पीछा कर बदमाश पुनीत कुमार सोनी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बियानी कॉलेज के पास से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करना। शौक-मौज के लिए मोबाइल स्नेचिंग करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी पुनीत कुमार सोनी को अरेस्ट किया। इसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व वारदात में यूज स्कूटी को जब्त किया गया है।