धौलपुर। जिले में पचगांव और छावनी गांव के ग्रामीणों ने नगर परिषद में शामिल किए जाने का विरोध किया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उनको नरेगा के काम छिनने की आशंका है। भाजपा की राजाखेड़ा विधानसभा प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। धौलपुर नगर परिषद ने हाल ही में पचगांव, तगावली और पुरानी छावनी को नगर परिषद में शामिल करने की घोषणा की थी। इस पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था।
नीरज शर्मा ने कहा कि पचगांव और छावनी पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र हैं। यहां नरेगा योजना से रोजगार मिल रहा है। सरकारी स्कूल में बच्चों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। नगर परिषद में शामिल होने से ग्रामीणों को इन लाभों से हाथ धोना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि धौलपुर शहर के वार्डों की स्थिति अच्छी नहीं है। नगर परिषद की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। वे अपने गांवों को पंचायत में ही रखना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मामले पर विचार किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे।