Explore

Search

August 3, 2025 1:48 pm


कॉलेज स्टूडेंट्स ने बनाई बाइक चोरी गैंग : किराए पर ली कार का एक्सीडेंट होने पर कर्जा हो गया था, चुकाने के लिए रात को चोरी करने लगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स बाइक चोरी कर रहे थे। शिप्रापथ थाना पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक चोरी में तीन स्टूडेंट्स को अरेस्ट कर चोरी की 7 बाइक बरामद की है। पुलिस पूछताछ में रेंटल कार के एक्सीडेंट का कर्जा चुकाने के लिए आधी रात को उठकर बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- बाइक चोरी में आरोपी उज्जवल खटोडा (19) निवासी बहरोड़ कोटपूतली हाल सेक्टर-114 मानसरोवर, तुषार नायक (19) निवासी रामगढ़ अलवर हाल दयानन्द नगर झालाना गांधी नगर और रेहान सिंह (19) निवासी सदर डीग भरतपुर हाल सेक्टर-1 मालवीय नगर को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी जयपुर में रहकर पोलीटेक्निकल डिप्लोमा कर रहे है। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को चिह्नित कर दबिश देकर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने वेन्यू कार रेंट पर ली थी। कार का एक्सीडेंट होने पर करीब 1.50 लाख रुपए खर्चा आया। कर्जा चुकाने व मौज-मस्ती के लिए तीनों साथियों ने बाइक चोरी करने की प्लानिंग की। आधी रात करीब 1-2 बजे तीनों उठकर अपने-अपने रुम से आते। उसके बाद थड़ी मार्केट, रिद्धी-सिद्धी, त्रिवेणी नगर और मानसरोवर इलाके व हॉस्टल के बाहर खड़ी नई बाइक को मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते। पुलिस ने बचने के लिए चुराई बाइक को सुनसान जगह ले जाकर खड़ी कर देते। दो-तीन दिन बाद बाइक को जयपुर शहर से बाहर ले जाकर बेच देते थे। पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर