श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ क्षेत्र में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के 595 अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। इन कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2025 को परिपक्व होगी। इनमें श्रीगंगानगर के 461 और अनूपगढ़ के 134 कर्मचारी शामिल हैं। विभाग के सहायक निदेशक राजेश कुमार हजारा ने बताया कि इन सभी कर्मचारियों को कुल 63 करोड़ 11 लाख 58 हजार 924 रुपए का भुगतान एसआईपीएफ पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। यह भुगतान उन कर्मचारियों को किया जाएगा] जिनकी जन्मतिथि 1 अप्रैल 1965 से 31 मार्च 1966 के बीच है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रीना ने एसआईपीएफ पोर्टल पर पेमेंट इनिशिएट बटन दबाकर भुगतान प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान विभाग के कई अधिकारी जैसे गुलराज किशोर, रूपेन्द्र कुमार, सरोज देवी, पूनम देवी, अनुसुइया, राजविन्द्र, अनु गोयल, एकता डोडा, कुलवीर, भारत भूषण और योगेश मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

63 करोड़ का बीमा भुगतान : 595 सरकारी कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी का एक क्लिक में हुआ भुगतान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

