अलवर। शहर में रेलवे जंक्शन के पास अन्नपूर्णा रसोई में मंगलवार दोपहर 12 बजे तक आमजन को खाना नहीं मिलने पर विरोध किया गया। ऑटो ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि उनकी बोगस फोटो खींचकर बिल बनाए जाते हैं। जबकि रसोई चलाने वाले का कहना है कि ऑटो ड्राइवर परेशान करते हैं। शराब के नशे में आते हैं। ऑटो ड्राइवर अमर किशन का कहना है- यहां हर दिन काफी लोग बिना खाना खाए लौट जाते हैं। पहले टोकन काट लेते है। फिर खाना देने में कई घंटे लगा देते है। तब तक काफी लोग निकल जाते हैं। कई बार ऑटो वालों को बुलाकर बोगस फोटो खींची जाती है ताकि बिल बन सकें। अब मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कई लोग खाना खाने आ गए लेकिन यहां कुछ नहीं मिला। कई मजदूरों ने गुस्सा भी जाहिर किया।
ऑटो ड्राइवर अमर किशन, रंजीत सिंह और नरेंद्र सिंह सहित कई मजदूरों ने आरोप लगाया कि जब वे भोजन मांगने जाते हैं तो रसोई का मैनेजर पुरुषोत्तम लाल उनकी सुनता ही नहीं है। आमजन का भी यही आरोप है कि खाना नहीं बनता है। रसोई के अंदर गंदगी भी मिली। 12 बजे तक आटा भी आधा अधूरा पड़ा मिला। सब्जी भी नहीं बनी हुई थी। मामले में अन्नपूर्णा रसोई के मैनेजर पुरुषोत्तम लाल वर्मा ने कहा- गैस सिलेंडर खत्म होने के कारण केवल आज ही खाना बनाने में देरी हुई है। यह भी कहा कि ऑटो ड्राइवर परेशान करते हैं। रसोई के आगे ऑटो खड़े कर जाम लगा देते हैं।