Explore

Search

April 23, 2025 8:08 am


20 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों ने की जेल की जांच : CM को जेल से मिली धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, अब कभी भी ले सकती है तलाशी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को जेल से जान से मारने की धमकियों के बाद जैसलमेर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। जैसलमेर जेल में भी 20 से भी अधिक पुलिस के अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया। SP सुधीर चौधरी के निर्देश पर ASP कैलाश दान जुगतावत और विशेष टीम द्वारा बड़ाबाग रोड स्थित जिला कारागार का अचानक निरीक्षण किया गया। यह अभियान बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों और धमकी भरे फोन कॉल्स के मद्देनजर चलाया गया, जिससे सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके। पुलिस की टीम ने जेल के अंदर बने कार्यालय के भीतर और आसपास के क्षेत्रों की बारीकी से जांच की। सर्च अभियान के दौरान जिला कारागृह के सभी बैरक को चैक किया गया। विशेष रूप से, कैदियों के सामान की तलाशी ली गई, ताकि उनके पास कोई संदिग्ध वस्तु या प्रतिबंधित सामग्री न हो।

इस दौरान पुलिस ने जेल में मौजूद कैदियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ की। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। गौरतलब कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री को जेल से जान से मारने की धमकी, जेल में संदिग्ध वस्तुएं मिलने और धमकी भरे फोन कॉल्स आने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने से पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में पुलिस से संपर्क करें।

जेल में अचानक जांच करने पहुंचे विशेष टीम में ASP कैलाश दान जुगतावत, सीओ सिटी रूपसिंह ईन्दा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रेमदान, सदर थाना प्रभारी बगड़ूराम, डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, आरएसी व पुलिस की टीम मौजूद रहे। सर्च अभियान के दौरान जिला कारागृह के सभी बैरक को चैक किया गया। इस दौरान राजूराम जैलर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया- पुलिस द्वारा जिला कारागृह का कभी भी अचानक सर्च किया जाएगा। यदि कारागृह में कोई भी अवांछनीय व संदिग्ध वस्तु पाई गई तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर