Explore

Search

May 10, 2025 3:17 am


कांग्रेस नेताओं की बैठक : बोले- कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता के मुद्दे उठाएं, संगठन को मजबूत करने पर चर्चा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को आयोजित बैठक में जनता के मुद्दों को पूरी ताकत से उठाने, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मंडल स्तर पर जनता से जुड़ने और सोशल प्लेटफॉर्म पर जनता के मुद्दों को उठाने वाले मसलों पर एक राय होकर काम करने का आह्वान किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा- सभी प्रभारी मंडल व ब्लॉक तक जाने लगे हैं, जिससे कांग्रेस में नई ऊर्जा बनी है। कार्यकर्ता भी चाहता है कि उनकी पहचान हो। हमें कार्यकर्ताओं की पीठ को थपथपना है। यही कार्यकर्ता चाहता है। प्रभारी नेता नीचे तक जाकर कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे तो बड़ा असर पड़ेगा। कार्यकर्ताओं की ताकत भी सामने आएगी।

राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- मीटिंग में संगठन को मजबूत करने के मामलों पर चर्चा हुई है। प्रदेश भर में बीजेपी परिसीमन के नाम पर आमजन को परेशान करने में लगी है। कभी नाम जोड़ देते हैं तो कभी हटा देते हैं। एक तरह से सरकार नहीं सर्कस चल रहा है। कई बड़े मसलों पर सरकार की मंशा भी साफ नहीं लगती है। कांग्रेस के राष्ट्री सचिव चिरंजीराव सचिव ने कहा- संगठन को मजबूत करने की रूपरेखा बनाई गई है। हम आमजन के मसलों को मंडल स्तर पर उठाएंगे। जनता की मांगों से जुड़े मुद्दों को जिला स्तर पर भी उठाएंगे। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में नेताओं ने अपनी बात रखी। इस मीटिंग में कांग्रेस के विधायक, सांसद, पूर्व एमएलए सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

असल में मीटिंग में यह मसला भी उठा था कि सोशल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों पर सबको जुड़ने की जरूरत है। अभी एक-दूसरे का साथ देने में ढिलाई रहती है। बीजेपी का उदाहरण देते हुए दो पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी थी। उसके बाद सबको कहा गया कि पार्टी का कार्यकर्ता भी कोई मसला उठाए तो सबको उसका साथ देना चाहिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर