हनुमानगढ़। जिले की रावतसर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई टीन शैड सामग्री की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे चोरी किए गए 2.5 लाख के टीन शैड और लोहे के एंगल बरामद किए हैं। विक्रम सिंह ने मेगा हाईवे के पास मटोरिया पेट्रोल पंप के निकट अपने प्लॉट में 21 मार्च 2025 को टीन शैड बनाने का सामान रखा था। 23 मार्च की रात को अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 2.5 से 3 लाख रुपए का सामान चुराकर ले गया। इसके बाद 27 मार्च को भी चोरी की वारदात हुई।
पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर, सीओ हंसराज बैरवा और रावतसर थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने भिरानी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी सुभाष ढाका (26) को गिरफ्तार किया। आरोपी से 35 टीन शीट और 50 लोहे के एंगल बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल राजेंद्र और कॉन्स्टेबल देवीलाल शामिल थे। पुलिस अब मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है।