श्रीगंगानगर। जिले के श्रीकरणपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। 11एफ गांव की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात साढ़े 11 से 12 बजे के बीच ड्रोन की गतिविधि देखी गई। बीएसएफ जवानों ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एंटी ड्रोन सिस्टम सक्रिय करने पर ड्रोन वापस नहीं जा सका और वहीं गिर गया। ड्रोन से 500 ग्राम हेरोइन गिराई गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है।
बीएसएफ ने श्रीकरणपुर पुलिस को सूचना दी। सीओ संजीव चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में एक पीले रंग का हेरोइन का पैकेट और ड्रोन बरामद किया गया। सुबह भी बीएसएफ और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था, लेकिन इसके अलावा अन्य कोई संदिग्ध वस्तु और पैकेट नहीं बरामद हुआ। श्रीकरणपुर थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच गजसिंहपुर थाना प्रभारी शीर कौर को सौंपी गई है। बीएसएफ ने जांच के बाद ड्रोन और हेरोइन का पैकेट श्रीकरणपुर पुलिस को सौंप दिया है।