कोटा। रेलवे स्टेशन पर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो की है। जीआरपी ने शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हुई है। हुलिए से युवक की उम्र 28 से 30 साल के बीच बताई गई है। जीआरपी हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह ने बताया- घटना तड़के साढ़े चार से पांच बजे के बीच की है। स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर कामाख्या से गांधीनगर जा रही ट्रेन के आगे जाकर युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक के पास से अलीगढ़ से मथुरा का बस का टिकट और 3 अप्रैल का मथुरा से बड़ोदरा का जनरल टिकट मिला है। युवक के पास से पहचान संबंधी कागज नहीं मिले है। शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- कुपवाड़ा जम्मू निवासी 71 साल की जैतून निगम अपने परिवार सहित ट्रेन में बैठकर भरूच से जम्मू जा रही थी। चलती गाड़ी में रात साढ़े 11 बजे करीब ट्रेन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे कोटा स्टेशन पर उतारा गया। इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाए। इलाज बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला का बेटा व भाई साथ ही था। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम के शव ले गए।