उदयपुर। जिले की ओगणा थाना पुलिस और झाड़ोल एसडीएम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के समीजा में अवैध रूप जमा की गई करीब डेढ़ सौ ट्रॉली बजरी जब्त की है। अवैध बजरी का सरकारी जमीन पर भंडारण कर बेचा जा रहा था। झाड़ोल डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की।
डीएसपी सहित समीजा थानाधिकारी राम अवतार और झाड़ोल एसडीएम कपिल कोठारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें अवैध रूप से बजरी का भंडारण मिला। पुलिस ने बजरी को जब्त कर संबंधित पटवारी को बुलाकर मौका पर्चा बनवाया। फिर खनन विभाग को सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने बजरी भण्डारण करने वाले लोगों की पहचान कर ली है। खनन विभाग की टीम के आने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल ने भी अपने संबंधित अधिकारियों और विशेषकर खनन विभाग को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अभियान के दौरान कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।