श्रीगंगानगर। जिले की लालगढ़ जाटान पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक महिला तस्कर से 150 ट्रामाडोल टैबलेट और नशीली दवाओं की बिक्री से मिले 34 हजार रुपए बरामद किए हैं। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि डीजीपी उत्कल रंजन साहू के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन सीमा-संकल्प चलाया जा रहा है। लालगढ़ थाना पुलिस ने भागसर में एक महिला को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा है। थानाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने भागसर से अचडकी के पास लिंक चैनल नहर की पुलिया पर कार्रवाई की। आरोपी कुलविंदर कौर (55) के पास से 150 ट्रामाडोल टैबलेट और नशीली दवाओं की बिक्री से मिले 34 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई सुभाष बिश्नोई को सौंपी गई है। आरोपी महिला वार्ड नंबर 1, भागसर की रहने वाली है।

लेटेस्ट न्यूज़

नशीली दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़ : महिला से 150 ट्रामाडोल टैबलेट बरामद, एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान