सीकर। रामनवमी पर्व की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सीकर शहर की मुख्य गलियों, चौराहों का जायजा लिया। 6 अप्रैल को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल होंगे। एसडीएम निखिल पोद्दार ने बताया कि सीकर में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसकी तैयारियों के लिए आज प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी रास्तों का जायजा लिया है। गलियों, सड़कों से बिजली के वायर ऊपर कराए गए हैं और स्वागत द्वारों की हाईट बढाने के निर्देश दिए गए हैं।
रामनवमी पर शहर में निकलने वाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा पर इस बार भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी। नासिक के विशेष ढोल, महा डीजे, पंजाब के विशेष बैंड व विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। बैजनाथ सोभासरिया ट्रस्ट की ओर से सीकर में रामनवमी की पूर्व संध्या पर 5 अप्रैल को शाम 4:30 बजे से भव्य एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 6 अप्रैल रामनवमी के दिन भव्य श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शोभायात्रा में 1100 महिलाएं एक ही तरह की साड़ी, कलश लेकर व पुरुष एक ही तरह का साफा बांधकर चलेंगे। शोभायात्रा श्रीराम मंदिर सोभासरिया विश्राम भवन से रवाना होकर तापडिया बगीची, स्टेशन रोड, जाटिया बाजार होते हुए श्री रघुनाथ जी मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर एवं वहां से श्रीगणेश मंदिर होकर बजाज रोड़ होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर लौटेगी। शोभायात्रा में बैंड कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।