डूंगरपुर। जिले में नयागांव फराश एनीकट सिंचाई परियोजना से जुड़ने की मांग को लेकर सटोडा और भटवाडा गांव के किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत भटवाडा के इन दोनों राजस्व गांवों के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सिंचाई विभाग सोमनदी पर सौर ऊर्जा चलित सिंचाई परियोजना का निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने परियोजना के पास स्थित उनके गांवों को इससे बाहर रखा है, जबकि दूर स्थित गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है।
दोनों गांवों में सिंचाई का कोई अन्य साधन नहीं है। इससे किसानों को खेती में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके गांवों को इस परियोजना से जोड़ दिया जाए तो स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। किसानों ने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परियोजना के पास होने के बावजूद उन्हें इससे बाहर रखना उचित नहीं है।