धौलपुर। नगर परिषद ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को परिषद की टीम ने गड़रपुरा और आरएसी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। टीम के साथ दो जेसीबी मशीनें और पुलिस बल मौजूद था। कार्रवाई में अस्थायी दुकानों और ठेलों को हटाया गया। नालों पर किए गए अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए। इससे क्षेत्र में यातायात सुचारू हो सकेगा।
कुछ दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने कहा कि यह अभियान अन्य क्षेत्रों में भी चरणबद्ध तरीके से चलेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें।