धौलपुर। जिले में सोमवार तड़के करीब 3 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसा एनएच-123 पर स्थित सैंपऊ कस्बे के अंडरपास पुल के ऊपर हुआ। सूचना मिलते ही सीओ अनूप कुमार और थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय तोमर (21) पुत्र घूरे ठाकुर और ऋषि राठौड़ (22) पुत्र रामअवतार निवासी महू गुलावली थाना बसेड़ी के रूप में हुई है। दोनों युवक शादियों में वीडियोग्राफी का काम करते थे। रविवार को दोनों धौलपुर के एक निजी मैरिज होम में शादी की वीडियो ग्राफी करने गए थे। जहां से आज अल सुबह दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर करीब 20 मीटर तक खून के निशान मिले हैं। शवों को सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में रखवाया है। सीओ अनूप कुमार के अनुसार पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत : एनएच-123 पर हुआ हादसा, सड़क पर 20 मीटर तक मिले खून के निशान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान