बूंदी। जिले की रायथल पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और रेप मामले में सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर गई है। घटना 10 मार्च 2025 की रात की है। पीड़िता के परिवार ने 11 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सुबह 5 बजे जब पीड़िता की मां उठी तो बेटी बिस्तर पर नहीं मिली। पीड़िता के पलंग पर मिले एक की-पैड मोबाइल से आरोपी से बातचीत का पता चला।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले नाबालिग को सकुशल बरामद किया। जांच में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में अपराध साबित हुआ। उसे 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से पूछताछ के आधार पर 7 अप्रैल को वारदात में शामिल उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई बाइक को बरामद किया। थानाधिकारी राजाराम जाट के नेतृत्व में हैड कॉन्स्टेबल ब्रजमोहन, सत्यनारायण, कॉन्स्टेबल हनुमान और कॉन्स्टेबल जोधराज की टीम ने यह कार्रवाई की। मामले की जांच अभी जारी है।