भरतपुर। जिले के राज बहादुर मेमोरियल अस्पताल (RBM) के सामने सोमवार रात 1.30 बजे 7 छप्परपोश दुकानों में आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। सूचना पर पहुंची 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया- जिला अस्पताल के ठीक सामने घटना हुआ। दुकानों के मालिकों ने का कहना है कि दमकलें देर से पहुंची। रात में पहले एक दुकान में आग लगी, धीरे-धीरे आग फैलती गई और आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गई। आग से दुकानों में रखे फ्रीज और अन्य सामान जल गया। रह-रहकर धमाकों की आवाज आती रही। मौके पर काफी भीड़ जुट गई।
मौक पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर एक के बाद 3 दमकलें पहुंची। 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। रात 3 बजे दुकानों के अंदर आग धधकती रही। दुकानों के मालिकों के कहना है कि सभी दुकानों के अंदर रखा करीब 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग में 14 फ्रीज, परचून का सामान, जूस निकालने की मशीनें, नकदी सहित काफी सामान जल गया।