Explore

Search

May 10, 2025 3:02 am


मिनी सचिवालय के बाहर रोड पर बैठे महिला-पुरुष : महिला बोली छठी बार पानी की समस्या लेकर आए, पुरुष बोले उनको जहर दे दो

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। शहर के अखैपुरा और ब्रह्मचारी मोहल्ला क्षेत्र के वार्डवासी छठी बार पेयजल समस्या लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय के बाहर रोड के बीच में आकर बैठ गए। महिलाओं ने कहा छठी बार पानी की समस्या लेकर पहुंचे हैं। गुस्साए पुरुष बोले उनको पानी नहीं दे सकते तो जहर दे दो। पुलिस ने आकर जाम खुलवाया। अलवर शहर में ब्रहा्चारी मोहल्ला व अखैपुरा से आए लोगों ने बताया कि उनके यहां पानी का संकट इतना बढ़ गया कि पीने को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। बच्चे बिना नहाए स्कूल जाते हैं। छह बार मिनी सचिवालय व जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे हैं। 3 दिन पहले भी मिनी सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो तुरंत समाधान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका है।

रोड के बीच में आकर महिला-पुरुष बैठ गए। जिसके कारण कुछ ही मिनट में लंबा जाम लग गया। कुछ देर तक वाहनों को डायवर्ट कर भेजा जाने लगा। लेकिन जब लंबा जाम लग गया। उसके बाद पुलिस ने समझाइश शुरू की। कुछ देर बाद में पुलिस ने विरोध करने वालों को रोड के बीच से हटाया। यहां के निवासियों ने कहा कि विधायक व मंत्री की जनसुनवाई में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। अब मजबूरी में रोड जाम करना पड़ा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर