उदयपुर। जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक प्लास्टिक के सामान के शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि शोरूम खोलने के कुछ ही मिनट बाद आग लगी। जो धीरे-धीरे बेकाबू होती गई। तेज लपटें और धूएं का गुबार देख आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर तुरंत फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं लगा है। शोरूम का नाम स्मार्ट शॉपी है जिसमें प्लास्टिक के टेबल, कुर्सी सहित बर्तन आदि सामान बेचे जाते हैं। शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। ऐसे में लाखों रुपए का भारी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़

सेलिब्रेशन मॉल् के पास प्लास्टिक के शोरूम में लगी आग : प्लास्टिक से बने सामान जलकर राख, आग को बुझाने के प्रयास जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान