पाली। जिले में बुधवार सुबह दो बाइक में आमने–सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार 5 जने घायल हो गए। तीन घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पाली शहर के नया गांव निवासी 18 साल का महेंद्र पुत्र लक्ष्मण चौकीदार, 15 साल मंगलाराम पुत्र मिश्रीलाल और 23 साल की दरिया पत्नी बगदाराम बाइक से खेतावास के पास मजदूरी पर जा रहे थे। इस दौरान खेतावास रीको एरिया के पास मोड पर इनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार पांच जने घायल हो गए। नया गांव निवासी एक बाइक पर सवार महेंद्र, दरिया देवी ओर मंगलाराम को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका उपचार जाती है। सामने की बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। दोनों बाइक भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर घायलों के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
8:19 pm
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
7:32 pm

दो बाइक टकराई, 5 घायल : मजदूरी पर जा रहे थे, मोड पर हुआ हादसा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान