Explore

Search

April 22, 2025 7:23 pm


विवाहिता ने किया सुसाइड : कमरे में फंदे से लटकी मिली, आरोप- ससुरालवाले करते थे टॉर्चर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में एक विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। वह अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने झोटवाड़ा थाने में ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोप है कि ससुरालवालों के टॉर्चर से परेशान होकर बेटी ने सुसाइड किया है। दहेज के लिए टॉर्चर के साथ ही पति धमकाता- मैं ऐसे ही रहूंगा, तुम जिओ चाहे मरो।

पुलिस ने बताया- करधनी के गोविन्दपुरा निवासी मेघना शेखावत (25) पुत्री गोपाल सिंह ने सुसाइड किया है। फरवरी-2023 में उसकी शादी रवि राठौड़ से हुई थी। उसके बाद वह अपने ससुराल झोटवाड़ा के करणी नगर में रह रही थी। उसका पति रवि विदेश में रहता है और यहां आता-जाता रहता है। दो दिन पहले ही रवि वापस अपने काम पर चला गया। शनिवार देर रात मेघना ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह मेघना के कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजन बुलाने पहुंचे। गेट खटखटाने व आवाज देने पर भी मेघना ने गेट नहीं खोला। धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में मेघना फंदे से लटकी मिली। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मृतका के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।

झोटवाड़ा थाने में मृतक मेघना के पिता गोपाल ने मामला दर्ज करवाया है। गोपाल सिंह का कहना है- मेघना की शादी में बढ़-चढ़कर दहेज दिया था। वह एमबीए पास थी, उसका पति विदेश में रहता था। बेटी को ससुरालवाले किसी न किसी बात को लेकर टॉर्चर करते थे। बेटी जॉब करती तो उसे छुड़ा देते, फिर ना कोई खर्चा देते और नहीं गहने पहनने देते थे। आरोप है कि पति भी अन्य लड़कियों से रात को 2-3 बजे तक मिलता और कॉल कर बाते करता था। बेटी को कहना कि मं तो ऐसे ही रहूंगा, तुम्हें मेरी मां का ही कहना मानना होगा। चाहे वो सही कहे, चाहे गलत। 5 अप्रैल को पति से कॉल् पर बात होने पर भी उसने यही बात कहता रहा- मैं तो ऐसे ही रहूंगा, तुम चाहे जिवो, चाहे मरो। शादी के बाद से ससुरालवाले दहेज को लेकर टॉर्चर किया करते थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर