धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित जसुपुरा ग्राम पंचायत के बाबू का पूरा गांव में अज्ञात कारण से छप्पर पोश मकान में आग लग गई। आग की घटना में ग्रामीणों की 10 बकरियों के साथ घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की हैं। आग की चपेट में आने से पीड़ित ग्रामीण रामवीर धर्म सिंह और दीमान सिंह ने बताया कि उनके छप्पर पोश मकान में अचानक अज्ञात कारण से आग लगी थी। जिस आग की चपेट में आने से उनकी 10 बकरियां जल गई। बकरियों के साथ उनका गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना दमकल की गाड़ी को दी गई। जिसके पहुंचने से पहले ही आग में जलकर सब कुछ खाक हो गया। जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि सभी पीड़ित किसान वर्ग से हैं। आग की घटना से सभी पीड़ित को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की हैं।