बारां। शहर के कोटा रोड कृष्णा नगर के पास संचालित दूध डेयरी में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग लपटों में तब्दील हो गई। भीषण आग के चलते हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि दुकान ने रखे दो भरे हुए गैस सिलेंडर फटने से बच गए। सहायक अग्निशमन अधिकारी आवेश शेख ने बताया कि शहर के कोटा रोड कृष्णा नगर के पास संचालित एक दूध डेयरी में सोमवार शाम को भट्टी पर काम करते वक्त अचानक आग भभक गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र की दो दमकल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। अग्निशमन की टीम ने दुकान में रखे भरे हुए दो गैस सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाले। इस दौरान टीम ने करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। आगजनी से दुकान में रखे फ्रिज, डिप फ्रिज समेत अन्य उपकरण आदि जलकर खाक हो गए। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।