जयपुर। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को मंगलवार दोपहर अरेस्ट किया है। वह स्मैक की तस्करी कर बेचने के लिए लाया था। ड्रग्स को खरीदने के लिए उसके कस्टमर भी पहले से तैयार थे। सांगानेर थाना पुलिस ने आरोपी तस्कर को अरेस्ट कर स्मैक बरामद कर ली है। डीसीपी (क्राइम) कुंदन कंवरिया ने बताया- ड्रग्स तस्करी में आरोपी फैजुल अंसारी (25) पुत्र मुन्ने अंसारी निवासी शेरगढ़ बरेली उत्तर प्रदेश हाल सांगानेर मालपुरा गेट को अरेस्ट किया है। सीएसटी जयपुर के कॉन्स्टेबल आवेश दुबे और ललित कुमार ने ड्रग तस्करी की सूचना पर कार्रवाई की। सीएसटी और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर घेराबंदी कर फैजुल अंसारी को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपी फैजुल अंसारी को अरेस्ट किया, जिसके कब्जे से मिली 51.74 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी से स्मैक तस्करी कर लाना बताया। स्मैक की छोटे-छोटे पैकेट बचाकर अपने कस्टमर को बेचना स्वीकार किया।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को पकड़ा : स्मैक की तस्करी कर था लाया, खरीदने के लिए तैयार थे कस्टमर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान