जालोर। जिले के जसवतंपुरा उपखण्ड के कोटकास्तान, मोदरान रामसीन व भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के नासोली, बोरटा सहित दर्जनों गांवों में पत्थर का खनन चल रहा है। इसे रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया- कोटकास्तान, मोदरान रामसीन व भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के नासोली, बोरटा गांवों में कई माइंस चल रही हैं। ग्रेनाइट माइंस से केवल ब्लॉक ही ले जाए सकते हैं, लेकिन यहां से छोटे पत्थर और वेस्टेज को ट्रैक्टर में भरकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। दिन दहाड़े खुले आम 300 से 700 रुपए की फर्जी रसीदों के जरिए इन्हें बेचा जा रहा है और सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रोजाना 300 से अधिक ट्रैक्टर अवैध खनन में लगे हैं।
कई जगह माइंस नहीं हैं, फिर भी खनन किया जा रहा है। माइनिंग एरिया से निकलने वाले पत्थर को बिना रवन्ना के बेचा जा रहा है। खनिज माफिया अपने स्तर पर ही फर्जी टोकन देकर 300 से 700 रुपए वसूल रहें हैं। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर खानपुर-भादरड़ा ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की। इस दौरान गीगाराम, हस्तीमल, जितेन्द्र कुमार, मंगल राणा, अलताफ, नरिपाल,टीकमाराम व सुमेर खां, फिरोज खान व महिपाल सिंह सहित बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।