बूंदी। जिले में किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बड़गांव पंचायत क्षेत्र में दोपहर के समय अचानक लगी आग ने 200 बीघा गेहूं की फसल को राख कर दिया। घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। सबसे पहले बड़गांव मेन रोड के पास एक खेत में आग लगी। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। करीब 200 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। किसानों ने फसल बचाने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने कुएं के सबमर्सिबल पंप से पानी डाला। पानी के टैंकर मंगवाए। दवा छिड़कने के उपकरणों से भी आग बुझाने का प्रयास किया।
किसानों ने बिजली विभाग को सूचित किया और विद्युत आपूर्ति चालू करवाई। फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। बूंदी और नैनवां से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। किसान मजबूर होकर अपनी फसल को जलते हुए देखते रहे। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कानूनगो मस्तराम मीणा ने बताया कि जिस जमीन पर आग लगी, वह चंद्रशेखर शर्मा और उनके परिवार की है। खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग से करीब 150 से 180 बीघा की फसल बर्बाद हो गई। किसान को भारी नुकसान हुआ है।