बाड़मेर। पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। अहमदाबाद और मुंबई में छिपकर फरारी काट रहा था। ईद पर गांव आने पर पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार सदर थाने में साल 2023 में मर्डर का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें मर्डर आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था। इसको लेकर पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। एसपी बाड़मेर की ओर से इस पर 15 हजार रुपए का इनामी घोषित किया था। आरोपी जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल किया।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- टीम लगातार आरोपी सदीक पुत्र रमजान खान निवासी मेहलू, गुड़ामालानी के संभावित ठिकानों पर निगरानी रखे हुई थी। आरोपी गिरफ्तारी की डर से मुंबई और अहमदाबाद में फरारी काट रहा था। ईद के मौके पर उसके गांव आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने उसके गांव दबिश दी। आरोपी रेतीले धोरों में भागने लगा। टीम ने 5 किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल बाड़मेर डीएसटी टीम के रमेश व जोधपुर स्ट्रॉन्ग टीम के गोपाल जाणी की अहम् भूमिका रही है। साथ में डीसीआरबी एएसआई महिपालसिंह, कॉन्स्टेबल शिवरतन कमांडो दिनेश, कॉन्स्टेबल मालाराम शामिल रहे।