Explore

Search

July 7, 2025 8:17 am


गणगौर भोलावणी पर्व की शोभायात्रा में सहभागी बने शेखावत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

– मध्य रात्रि दो बजे तक शहर के भीतरी क्षेत्र में शोभायात्रा में केन्द्रीय मंत्री ने की शिरकत

– शोभायात्रा में मारवाड़ की पारम्परिक सांस्कृतिक झलक नजर आई

एयरपोर्ट के बाहर कवि एवं अभिनेता शैलेश लोढ़ा हुई भेंट

जोधपुर (चेतन चौहान)। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार मध्य रात्रि दो बजे तक शहर के भीतरी क्षेत्र में गणगौर भोलावणी पर्व की शोभायात्रा में सहभागी बने।  केन्द्रीय मंत्री शेखावत बाड़मेर, चौहटन, बालोतरा में विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद देर रात जोधपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री सीधे अचलनाथ महादेव मंदिर के पास पहुंचे और यहां से शहर के भीतरी क्षेत्र में गणगौर भोलावणी पर्व की भव्य दिव्य शोभायात्रा में सहभागी बने। उन्होंने सौभाग्य, सुहाग, सौहार्द की प्रतीक गवर माता को पीहर से पुनः ससुराल भेजने की रस्म भोलावणी शोभायात्रा में सभी से मुलाकात की। शोभायात्रा के पूरे मार्ग में विविध स्थानों पर लोगों ने शेखावत के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। सम्पूर्ण मार्ग में मधुर स्वर लहरियां से नौपत, घोड़े, बग्गियां, पैदल झांकियां आदि आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में मारवाड़ की पारम्परिक सांस्कृतिक झलक नजर आई।

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सुबह सूरसागर स्थित दधिमती माता मन्दिर जाकर दर्शन किए। पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। यहां पर गणमान्य लोगों से मुलाकात की। दिल्ली प्रस्थान करने से पहले जोधपुर स्थित निज निवास स्थान पर गणमान्य लोगों से मुलाकात की। जनता की समस्याओं को सुना और यथासंभव निराकरण का प्रयास किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत के दिल्ली प्रस्थान के लिए एयरपोर्ट पहुंचने पर बाहर कवि एवं अभिनेता शैलेश लोढ़ा मिल गए। दोनों पहले गले मिले और एक-दूसरे का हालचाल जानने के बाद दिल्ली रवाना हो गए।

बाड़मेर में पग-पग पर स्वागत

शेखावत का बाड़मेर, चौहटन एवं बालोतरा  प्रवास के दौरान जोधपुर से लेकर बाड़मेर तक विविध स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से उत्साह और जोश के साथ मिलना हुआ। उन्होंने पग-पग पर किए गए आत्मीय स्वागत के लिए सभी सुधि कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर