जोधपुर (चेतन चौहान)। संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 702 वीं जयंती 12 अप्रैल को पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। जोधपुर में इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट, जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा तथा सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि जोधपुर में न्याति ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। प्रथम दिवस शुक्रवार,11 अप्रैल को सुबह नो बजे संत शिरोमणि पीपाजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही रक्तदान शिविर का शुभारंभ होगा। यह रक्तदान शिविर दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा। रक्तदान शिविर प्रभारी लिखमाराम परिहार, अनोपचन्द चावड़ा तथा पृथ्वीराज राज चौहान ने बताया कि शिविर में 151 युनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान को लेकर युवाओं सहित महिलाओं में भारी उत्साह है। विजय चौक स्थित पीपाजी महाराज मन्दिर के व्यवस्थापक हनुमान चावड़ा ने बताया कि 11 अप्रेल को ही शाम को ही मन्दिर में मन्दिर प्रांगण में भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। इसमें समाज के जाने-माने भजन गायक अपनी गायकी से भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे। शनिवार,12अप्रेल को विजय चौक सहित अन्य संत पीपाजी के मन्दिरों पर हवन-यज्ञ के कार्यक्रम होंगे।
अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा तथा सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि हवन-यज्ञ के बाद विजय चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सनातन संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां शामिल रहेगी। करीब एक हजार महिलाएं कलश लिए चलेगी। विद्यानगर तथा सूरसागर से आने वाली झांकियां विजय चौक पहुंच कर मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। इसके बाद अतिथिगणों द्वारा केसरिया ध्वज दिखलाकर शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। शोभायात्रा विजय चौक से रवाना होकर अमरचौक, उम्मेद चौक,मकराणा मौहल्ला, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट से नई सड़क चौराहे से होते हुए रातानाडा स्थिति समाज भवन पहुंच कर विसर्जन होगी। इसके बाद आर्यसमाज भवन में महाप्रसादी का आयोजन होगा। समाज के करीब दस हजार लोग इस मौके सामूहिक रूप से प्रसादी ग्रहण करेंगे।
अध्यक्ष चावड़ा और सचिव सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था को लेकर एक दर्जन कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें सीयाराम पंवार शोभायात्रा प्रभारी, दिलीप सोलंकी, डा विजयलक्ष्मी गोयल भजनसंध्या प्रभारी, नरेश सोलंकी जनसमपर्क प्रभारी, गजेन्द्र चौहान, टैंट प्रभारी, डा इन्दरमल गोयल तथा बाबू लाल गोयल, क्रय एवं भोजन प्रभारी, प्रेमकुमार चौहान महाप्रसादी प्रभारी, दुर्गाराम पंवार जल व्यवस्था प्रभारी, मिश्रीलाल पंवार प्रचार प्रभारी तथा डा विजयलक्ष्मी गोयल व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चौहान भंवरलाल दैय्या तथा ट्रस्ट कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।