धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात 10 बजे नदी में डूबने से महिला की मौत हो गई। पैर फिसलने से महिला नदी में गिर गई थी। मनियां थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव निवासी महिला सुशीला (24) अपने पति रिंकू और दो छोटे बच्चों के साथ बसई नवाब से अपने गांव वापस लौट रही थी। रास्ते में निधेरा कला गांव के पास महूरी रपट पर रुकी। नदी किनारे जाते समय अंधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। सूचना मिलते ही कौलारी थाना अधिकारी हरेंद्र सिंह और एएसआई गजन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मनियां अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पति रिंकू ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ रिश्तेदारी से लौट रहा था। रास्ते में पत्नी के कहने पर उसने बाइक रोकी। वह दोनों बच्चों को संभाल रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

नदी में डूबने से महिला की मौत : पति-बच्चों के साथ रिश्तेदारी से लौट रही थी, अंधेरे में पैर फिसला
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
