अलवर। जिले में पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में 6 फिट भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है। एक बच्चे ने अलवर के ESIC हॉस्पिटल और दूसरे ने जयपुर में दम तोड़ दिया। एक की उम्र 3 साल और दूसरे की केवल डेढ़ साल थी। मामला उद्योग नगर थाने का है। हादसे में दिवांशु उर्फ विक्की (3) और अंकुश राज (डेढ साल) पुत्र दिलीप साहनी निवासी शेखपुरा बिहार की मौत हुई है। बच्चों के चाचा श्रवण कुमार ने बताया- MIA में पाउडर बनाने की फैक्ट्री भारती मिनरल में काम कर रहे थे। वहीं परिसर में पानी का कुंडा बना हुआ था। जिसमें कई फीट पानी था। वहां खेलते हुए बालक दिवांशु उर्फ विक्की (3) और अंकुश राज (डेढ साल) पुत्र दिलीप साहनी निवासी शेखपुरा बिहार गिर गए। जिससे एक बालक ने कुछ घंटे बाद ही ESIC मेडिकल कॉलेज एमआईए अलवर में दम तोड़ दिया। दूसरे बालक को जयपुर रेफर किया गया था। जिसने रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया। अब जिला अस्पताल जयपुर से दूसरे मृतक बालक के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
चाचा ने बताया- बच्चों के पिता दिलीप कुमार पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में करीब 10 दिन पहले से ही काम करने लगा है। वह फैक्ट्री में परिवार के साथ रहता है। जबकि दिन में दिलीप काम में लगा था। उसके बालक विक्की ओर अंकुश राज फैक्ट्री में खेल रहे थे। तभी फैक्ट्री में करीब 6 फुट गहरे पानी के कुंडे में गिर गए। कुछ देर तक बालक मिलने नहीं। इसके बाद पानी के कुंडे पर निगाह गई तब एक दिखा। फिर तत्काल फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। विक्की की ईएसआईसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । अंकुश राज को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दि। जहां रात को इलाज के दौरान दूसरे बालक ने भी दम तोड़ दिया।