झालावाड़। जिले के बकानी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अवैध संबंधों के कारण हत्या का मामला सामने आया है। राजपुर गांव के पास माल मार्ग पर एक व्यक्ति के घायल मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति की पहचान दिन्याखेड़ी निवासी रामबाबू (48) के रूप में हुई। घायल रामबाबू को झालावाड़ एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने राजपुर गांव निवासी मोहनलाल बैरागी और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि मोहनलाल की पत्नी ने रामबाबू को फोन कर गांव बुलाया। इसके बाद मोहनलाल और अन्य लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
रामबाबू के बेटे ने बताया कि मोहनलाल हमेशा अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर घूमता था। उसी कुल्हाड़ी से उसने उनके पिता की हत्या की और फरार हो गया। बकानी थानाधिकारी रामेश्वर मीना ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।