प्रतापगढ़। जिले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्री सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। अधिकतर बसों में फर्स्ट एड बॉक्स या तो नदारद हैं या खाली पड़े हैं। इनमें पट्टी, डिटोल या मरहम जैसी बुनियादी चीजें तक नहीं हैं। दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक उपचार असंभव है। यात्री फीडबैक के लिए अनिवार्य सुझाव पुस्तिका किसी भी बस में नहीं मिली। आपातकालीन स्थिति के लिए लगाए गए पैनिक बटन कई बसों में या तो काम नहीं कर रहे हैं या निष्क्रिय हैं। चालक और परिचालकों को भी इनकी कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं है। बसों में अधिकारियों के संपर्क नंबर तो दिए गए हैं, लेकिन उनके साथ लिखे कोड आम यात्रियों की समझ से परे हैं। सीआर, टीएम, एमओ जैसे कोड का अर्थ स्पष्ट नहीं है। डिपो मैनेजर गजेंद्र पारश्वर ने इन कमियों को स्वीकार करते हुए सुधार का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। वे तकनीकी टीम से पैनिक बटन की जांच करवाएंगे और सभी खामियों को जल्द दूर करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
रोडवेज बसों में यात्री सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक : फर्स्ट एड बॉक्स खाली, पैनिक बटन बेकार; नहीं मिली सुझाव पुस्तिका


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान