पाली। जिले में बुधवार करीब साढ़े चार बजे हाइवे पर एक तूफान गाड़ी बेकाबू होकर खाई में उतरने से पलटी खा गई। हादसे में 6 जने घायल हो गए और 6 जनों को हल्की चोटें आई। घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार, ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़े 11 लोग तूफान गाड़ी में सवार होकर गुड़गांव से आबूरोड ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रहे थे। इस दौरान पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में हाइवे पर नया गांव रीको के निकट इनकी गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर कर खाई में जाकर पलट गई। गाड़ी में ड्राइवर सहित 12 जने सवार थे। इस हादसे में 6 जने घायल हो गए और छह जनों को मामूली चोटें आई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां फिलहाल उनका उपचार जारी है। हादसे में तूफान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे क्रेन की सहायता से खाई से सड़क पर लाया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
मारपीट कर अपहरण किया, आभूषण व नकदी छीना
April 23, 2025
1:23 pm
एडीजीपी बी.एल. मीणा का श्रीगंगानगर दौरा; पुलिस अधिकारियों से लेंगे फीडबैक
April 23, 2025
12:57 pm

तूफान गाड़ी पलटी, 6 घायल : हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी; आबू रोड ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रहे थे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान