बूंदी। जिले के जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेल संकुल, नवल सागर, सिलोर रोड समेत कई स्थानों का दौरा किया। खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल और शूटिंग रेंज का निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिंथेटिक ट्रैक का काम तुरंत शुरू करने के आदेश दिए। सिलोर रोड और चित्तौड़ रोड चौराहे पर सीवरेज के बाद किए जा रहे पेचवर्क को लेकर उन्होंने सड़कों को समतल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सीवरेज चेम्बर को सड़क से नीचे रखने का आदेश दिया।
जैतसागर नाले के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने काम में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाने को कहा। जिला अस्पताल में निर्माणाधीन भवन के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। नवल सागर में एंट्री पॉइंट के सुधार कार्य को प्राथमिकता दी गई। कलेक्टर ने संवेदकों को भुगतान से पहले कार्य की गुणवत्ता जांच अनिवार्य की। पेयजल लाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। टाउन हॉल के कार्य में प्रगति न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को संबंधित संवेदक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद हुई बैठक में नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।