Explore

Search

April 19, 2025 12:05 pm


महावीर जन्म कल्याणक पर सिरोही में निकाली रथ यात्रा : प्रभात फेरी से हुई कार्यक्रमों की शुरुआत, मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। जिले के अर्थशत्रुंजय देवनगरी में सकल जैन संघ ने महावीर जन्म कल्याणक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। सुबह जैन वीसी से रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। लाभार्थी ने जैन जिनेंद्र का तिलक कर यात्रा की शुरुआत की। रथ यात्रा पैलेस रोड, सदर बाजार और पुराने बस स्टैंड होते हुए थुंब की वाडी महावीर स्वामी भगवान मंदिर पहुंची। मार्ग में लोगों ने फूलों से स्वागत किया। जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई। मंदिर में पूजा-दर्शन के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। पूजा संगीतज्ञ रमेश कोठारी ने करवाई।

शाम 8 बजे आदिनाथ वाटिका में रात्रि भक्ति का भव्य कार्यक्रम होगा। इसमें संगीतज्ञ रमेश कोठारी के नेतृत्व में कई धर्मप्रेमी भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद नर्सरी से पांचवीं तक के सभी बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे। कक्षा 6 से ऊपर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित जाएगा। खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सेवा करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। जैन संघ पेड़ी के निर्देश पर महावीर नवयुवक मंडल ने सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान नितेश (लाला भाई), योगेश बोबावत, जसवंत भाई, अश्विन शाह, राजू भाई, हसमुख भाई, रजनीकांत सोलंकी सहित सभी ट्रस्टी और सदस्यों का सहयोग रहा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर